जियो फ़ोन की बुकिंग फ़िलहाल बंद है, लेकिन जिन्होंने जियो फोन बुक कर लिया है।उन्हें अपने फोन के मिलने का इंतजार होगा कि हमारा फ़ोन कब मिलेगा। जियोफोन बुकिंग की स्टेटस जांचने के दो विकल्प हैं।पहला ऑनलाइन तथा दूसरा ऑफ लाइन, इसकी मदद से ग्राहक यह पता कर सकते है कि उन्हें जियोफोन की डिलिवरी कब तक मिलेगी।


Jio Phone बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक करने 

 का तरीका

जियोफोन की बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन करने के लिये my jio app में जाये। फिर मैनेज बुकिंग विकल्प पर टैप करें। इसके बाद अपना रिजस्टर्ड फोन नंबर दें। इसके बाद प्राप्त ओटीपी को डालें। अब आपको माय वाउचर पेज नज़र आएगा। अभी स्टेटस फील्ड खाली है। लेकिन जैसे ही फोन की डिलिवरी शुरू होगी। संभव है कि इस पेज पर डिलिवरी की तारीख और स्टोर का ज़िक्र हो।"

Jio Phone बुकिंग स्टेटस ऑफलाइन चेक करने का तरीका

अगर आपने जियोफोन बुक किया है तो आपको कंपनी की ओर से ट्रांजेक्शन आईडी एसएमएस के। इसके अलावा आपके फोन नंबर के साथ बुक किए गए हैंडसेट यूनिट के वाउचर भी दिए गए होंगे। इसके नीचे एक फोन नंबर 18008908900 होगा। अगर आप बुकिंग स्टेटस या डिलिवरी तारीख जानना चाहते हैं तो आप अपने उस नंबर से ही कॉल करें जिस पर बुकिंग की पुष्टि हुई है। इसके बाद आईवीआर के निर्देशों का पालन करें।

अभी आईवीआर की ओर से आपको सुनने को मिलेगा, "आपको वाउचर काविस्तृत ब्यौरा एसएमएस के ज़रिए भेज दिया जाएगा।" इसके बाद एक एसएमएस आएगा जिसमें डिलिवरी तारीख का ज़िक्र नहीं होगा। इसमें कोई स्टोर का ज़िक्र नहीं होगा। संभव है कि रिलीज तारीख नज़दीक आने पर आपको और जानकारी दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post