प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार शिक्षा हेतु, 32 शैक्षिक चैनल launch करने जा रही है। शुरू में ये चैनल अँग्रेजी में launch होंगे, बाद में क्षेत्रिय भाषा में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ये चैनल सितम्बर के पहले सप्ताह में dd freedish पर launch हो सकते है।
ये ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को पहुचाने के लिए भारत सरकार  नई एवं अच्छी  पहल है । इन चैनल को ग्रामीण क्षेत्र में भी डीडी फ्रीडिश के माध्यम से देखा जा सकेगा, साथ ही ये चैनल बाद क्षेत्रिय भाषा में भी उपलब्ध कराये जाएंगे ।इससे विध्यार्थियों को विषय समझने में काफी आसानी होगी। साथ ही एक फ्री hotline भी उपलब्ध कराई जाएगी , जिससे विध्यार्थी  विषय से सबंधी अपने सवाल पूछ सकेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post